राजगढ़: स्टेडियम ग्राउंड की बदहाली, खिलाड़ी और युवा परेशान

0
24

Drnewsindia.com
खिलचीपुर , 13 अक्टूबर 2025

जिले के खिलचीपुर में नगर परिषद कार्यालय के सामने स्थित स्टेडियम ग्राउंड इन दिनों बेहद खराब हालत में नजर आ रहा है। सोमवार सुबह मैदान में खाली शराब और बियर की बोतलें, चिप्स और नमकीन के पैकेट बिखरे पाए गए।

यह मैदान सुबह युवा खिलाड़ियों और सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवकों के लिए दौड़ और अभ्यास का स्थल है। लेकिन शाम होते ही यह शराब पीने वालों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है। टूटी बोतलों के कांच बिखरे रहते हैं, जिससे कई बार खिलाड़ियों के पैर कटने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं।

स्थानीय युवा धीरज वर्मा ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय और थाना के सामने होने के बावजूद न कोई सुरक्षा है और न रात में रोशनी की व्यवस्था।

स्थानीय खेल प्रेमियों और युवाओं ने प्रशासन से मांग की है कि मैदान में सुरक्षा गार्ड तैनात किया जाए, रोशनी की व्यवस्था की जाए और निगरानी मजबूत की जाए। उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यह स्टेडियम जहां खिलाड़ी अपना भविष्य संवारते हैं, वहीं शराबियों और असामाजिक तत्वों का स्थायी अड्डा बन जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here