राजीनामा नहीं करने से नाराज बदमाश ने की फायरिंग

0
65

भोपाल / के टीटी नगर इलाके में मंगलवार रात करीब 12 बजे आधा दर्जन बदमाशों ने एक ड्राइवर को घेर लिया। आरोपियों ने उस पर एक पुराने केस में समझौता करने का दबाव बनाया। फरियादी ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। तब बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और दो राउंड फायर कर दिए। एक भी गोली पीड़ित को नहीं लगी है। पुलिस ने स्पॉट से कारतूस का खाली खोखा बरामद किया है। पुलिस ने हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

एएसआई जसराम सिंह यादव के मुताबिक प्रियदर्शनी नगर में रहने वाले 21 वर्षीय लोकेश अहिरवार ट्रैवल्स एजेंसी में ड्राइवरी करते हैं। मंगलवार की रात 11:54 बजे वह अपने घर के पास गली में खड़ा हुआ था। तभी आरोपी तिलक कामले, प्रिंस, पूरब विश्वास, स्माइली उर्फ तनिष्क, प्रियांश, निहाल और अन्य वहां आ गए। दोनों पक्षों के बीच करीब एक साल पहले विवाद हुआ था। उस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में समझौता करने के लिए बदमाश उस पर दबाव बना रहे थे।

इनकार सुनते ही पीटना शुरू कर दिया

आरोपियों ने समझौते की बात से इनकार सुनते ही फरियादी को जमकर पीटा। आरोपियों ने डराने के लिए उस पर कट्टे से दो राउंड फायर कर दिए। एक गोली दीवार में जा लगी। इसके बाद आरोपी धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। गोली चलने की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी भी की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का पूर्व में आपराधिक रिकार्ड रहा है। बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here