रातभर चली पुलिस की कॉम्बिंग गश्त: 182 वारंटी गिरफ्तार, 172 बदमाशों की सघन चेकिंग

0
2

सीहोर/पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में जिलेभर में 11-12 सितम्बर की रात विशेष कॉम्बिंग गश्त चलाया गया। इस दौरान अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई और वारंटियों की गिरफ्तारी सहित कई बड़ी कार्यवाहियां की गईं।

  • 182 वारंटियों की गिरफ्तारी (स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटी शामिल)
  • 172 चिन्हित अपराधियों की सघन चेकिंग (जिला बदर, निगरानी एवं गुंडा बदमाश)
  • 238 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की संयुक्त कार्यवाही

गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे जिले में दबिश देकर कार्रवाई की।

गश्त शुरू होने से पहले थानों की टीमों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ब्रीफ किया गया।

  • पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला – थाना कोतवाली, मंडी
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत – थाना आष्टा एवं पार्वती
  • एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा – थाना श्यामपुर, दोराहा, अहमदपुर
  • एसडीओपी श्री रवि शर्मा – थाना शाहगंज

इसके अलावा सीएसपी डॉ. अभिनंदना शर्मा, डीएसपी हेमंत पांडे तथा एसडीपीओ आष्टा आकाश अमलकर भी गश्त में शामिल रहे।


  • थाना कोतवाली – 29 वारंटी
  • थाना इछावर – 16 वारंटी
  • थाना रेहटी एवं भैरूंदा – 15-15 वारंटी
  • थाना आष्टा एवं जावर – 14-14 वारंटी
  • थाना शाहगंज – 12 वारंटी

पुलिस अधीक्षक सीहोर ने घोषणा की है कि कॉम्बिंग गश्त में शामिल टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधों की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलेभर में इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here