रामलीला मैदान में 150 विवाह, 12 जोड़ों के हुए निकाह ,13 गेर हाजिर रहे
सिरोंज
अक्षय तृतीया पर बुधवार को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह और निकाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर 150 विवाह और 12 जोड़ों के निकाह कराए गए। 3 जोड़े गैर हाजिर रहे। 165 रजिस्ट्रेशन हुए थे। 43.2 डिग्री तापमान में गर्मी के कारण दूल्हा-दुल्हन और बाराती बने परिजन बेहाल दिखाई दे रहे थे। भीषण गर्मी में फेरे करने पड़ रहे थे। वहां पतला सा टेंट लगा हुआ था, उसके नीचे तेज धूप आ रही थी। पसीने से तरबतर हो रहे दूल्हा-दुल्हन का पसीना पोंछने के लिए उनके परिजन कपड़े और कागज के पंखे बनाकर हवा कर रहे थे, जबकि मंच पर बैठे अतिथियों के लिए 3 कूलर लगे हुए थे। शादी में आए दुधमुंहे बच्चे गर्मी से बेहाल हो रहे थे। भोजन के पैकेट में नमकीन तक नहीं था। जनपद अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी ने मीनू के अनुसार बारातियों को भोजन के पैकेट नहीं देने पर नाराजगी जताई। सिर्फ 7 घोड़े से 150 दूल्हों की बारात निकाली गई। शादी की रस्में पूरी होने के बाद 49 हजार का चेक लेने के लिए दूल्हा-दुल्हन लाइन में लगे हुए थे। बाद में विधायक मुकेश टंडन और नपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर उपहार वितरित किए।
कोई गर्मी में गश खाकर गिरा, कोई भोजन के लिए लाईन में
दूल्हे के भाई को आया चक्कर तेज गर्मी के चलते बलरामपुर से आए दूल्हा राजीव वंशकार के भाई अभिषेक को चक्कर आ गए। परिजन उसे स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर ले गए, ग्लूकोज पिलाया। कुछ देर बाद आराम मिला।
कपड़े बदलने की व्यवस्था नहीं
दुल्हनों को कपड़े बदलने कोई व्यवस्था नहीं थी। अधिकांश दुल्हनों ने पंडाल के अंदर ही कपड़े बदले।निकाय आवेदन मौजूद विदिशा 165 162 ग्यारसपुर 161 161 बासौदा 226 226 नटरेन 217215 कुरवाई 136 136 सिरोंज 355 354 लटेरी पंजीयन 233 233कुल विवाह 1519
मंच पर अधिकारियों के लिए लगे थे कूलर
खाली रही वेदी, पंडितों का करते रहे इंतजाररू विदिशा में 150 जोड़ों का विवाह करवाने 20 पंडितों को बुलवाया गया था, लेकिन सरकारी शादी करवाने के लिए 5 से 7 पंडित ही आए थे। वे ही जगह बदलकर फेरे करवा रहे थे। ऐसे में कई वर-वधू को शादी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।भोजन के पैकेट देने वाले ठेकेदार का भुगतान रोकने की चेतावनीः सुबह 9 बजे से ही रामलीला मैदान पर दूल्हा-दुल्हनों के साथ परिजन पहुंचना शुरू हो गए थे। 11 बजकर 17 मिनट पर जनपद अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी मंच पर पहुंचे तो उन्होंने खाने के पैकेट को खोलकर देखा जिसमें नमकीन नहीं होने पर सीईओ गगन बाजपेयी से नाराजगी जताई। इस पर सीईओ बाजपेयी ने भोजन का ठेका लेने वाले ठेकेदार को फटकारा और व्यवस्था नहीं सुधरने पर भुगतान नहीं करने की बात कही।