रायसेन / में बुधवार को आंधी के साथ हुई बारिश से 118 से ज्यादा बिजली के खंभे गिर गए, जिससे 60 गांवाें में बिजली गुल हो गई। सबसे ज्यादा मंडीदीप और औबेदुल्लागंज क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। आंधी के कारण कई पेड़ भी धराशायी हुई हैं, जिस कारण कई गांवों में आवागमन भी बाधित हुआ। गुरुवार सुबह से ही बिजली बहाली का काम कंपनी ने शुरू किया।
आठ फैक्ट्रियों की बिजली भी गई
बुधवार शाम को अचानक से मौसम में बदलाव हुआ और तेज हवा चलने लगी। कुछ ही देर में इसने आंधी का रूप ले लिया। बारिश के साथ आंधी के कारण मंडीदीप क्षेत्र में 18 बिजली के खंभे उखड़ गए।
खंभों के गिरने से तमोट और प्लास्टिक पार्क की 8 फैक्ट्रियों की बिजली भी बाधित हुई। तूफान में हाई टेंशन लाइन का टावर भी टूट गया। नानाखेड़ी और सिमराही क्षेत्र में 6 खंभे उखड़ गए। एक खंभा यहां पुल की दीवार पर गिरा, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई।
33 केवी और 11 केवी के खंभे गिरे
आंधी के कारण औबेदुल्लागंज क्षेत्र में 33 केवी के पीएस पोल गिर गए। यहां 11 केवी के भी करीब 100 पोल धराशायी हो गए। पोल गिरने से नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। शरमाई गांव में तो करीब 10 बिजली के खंभे गिरे हैं, जिस कारण देर रात तक यहां बिजली गुल रही।
150 कर्मचारी बिजली सप्लाई बहाल करने में जुटे

आंधी के कारण गिरे खंभों को सही करने के लिए बिजली कंपनी ने 150 से ज्यादा कर्मचारियों को मैदान में उतारा है। कंपनी के डीई अनुराग सोनकर का कहना है कि सभी जगह जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
25 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम
रायसेन में पिछले तीन दिनों से आंधी बारिश का दौर चल रहा है। यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग भोपाल के मुताबिक, 25 मई तक जिले में ऐसा ही मौसम रहेगा।