रायसेन में एचआईवी के मामले बढ़े: सालभर में 27,979 ने कराई जांच, 50 पॉजिटिव, 2 की मौत

0
10

Drnewsindia

रायसेन। जिले में एचआईवी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले एक साल में 27,979 लोगों ने एचआईवी की जांच कराई, जिनमें से 50 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए।
इन मरीजों में 36 पुरुष, 9 महिलाएं और 5 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल एचआईवी से दो मरीजों की मौत भी हुई है। वर्ष 2011 से अब तक जिले भर में 725 एचआईवी पॉजिटिव सक्रिय मरीज पंजीकृत हैं, जिनमें 457 पुरुष और 196 महिलाएं शामिल हैं।

मंडीदीप में सबसे ज्यादा मरीज

औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप जिले का वह क्षेत्र है जहाँ एचआईवी मरीजों की संख्या सबसे अधिक है।

  • यहाँ 307 सक्रिय एचआईवी पॉजिटिव मरीज दर्ज हैं।
  • इस वर्ष 20 नए मरीज भी सामने आए हैं।
  • वहीं पिछले दस वर्षों में 19 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

जिला स्तरीय जांच सुविधा

रायसेन जिले में इन स्थानों पर एचआईवी जांच की सुविधा उपलब्ध है—

  • मंडीदीप
  • रायसेन
  • बरेली
  • बेगमगंज

ब्लॉकवार एचआईवी पॉजिटिव मरीज (पुरुष/महिला/गर्भवती)

ब्लॉकपुरुषमहिलागर्भवती
रायसेन130401
मंडीदीप170201
बरेली050303
बेगमगंज010100

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here