डीआर न्यूज इंडिया/रायसेन,
रायसेन जिले में जन शिक्षकों ने जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) रैकवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में शिक्षक एकत्रित हुए और एसडीएम मनीष शर्मा को ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि डीपीसी ने समीक्षा बैठक के दौरान एक अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया और नौकरी से निकाल देने जैसी धमकी दी।
मामला 19 अगस्त की ऑनलाइन समीक्षा बैठक का है। जन शिक्षकों के मुताबिक, बैठक के दौरान डीपीसी रैकवार ने सांची के बीएसी प्रदीप कुमार से दुर्व्यवहार किया और उन्हें धमकाते हुए कहा कि “मैं तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा और मिट्टी में मिला दूंगा।” इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी 250 से अधिक लोक सेवकों को निलंबित कराया है और 1000 से ज्यादा कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रुकवाई है।
शिक्षकों में रोष, कार्रवाई की मांग
इस पूरे घटनाक्रम से नाराज जन शिक्षकों ने कहा कि जिले में इस तरह का वातावरण शिक्षा व्यवस्था पर नकारात्मक असर डालता है। किसी अधिकारी द्वारा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना निंदनीय है। शिक्षकों ने मांग की है कि डीपीसी के खिलाफ तत्काल विभागीय जांच हो और उन्हें पद से हटाया जाए।
डीपीसी ने आरोपों को बताया निराधार
वहीं, डीपीसी रैकवार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया। उनका कहना है कि बैठक में उन्होंने सिर्फ सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की बात कही थी, किसी को धमकाने का सवाल ही नहीं उठता।
शिक्षक संघ ने किया नेतृत्व
विरोध प्रदर्शन में जन शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रघुवीर भदौरिया, संरक्षक सूर्य प्रकाश सक्सेना, जिला महामंत्री अशोक कुमार मालवीय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।