रायसेन में दीपावली का रंगीन उत्सव, ड्रोन से दिखा शहर का अद्भुत नज़ारा

0
16

Drnewsindia.com

रायसेन (म.प्र.) / दीपों का पर्व दीपावली सोमवार रात रायसेन में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। रातभर चली आतिशबाजी ने आसमान को रंग-बिरंगी रोशनी से भर दिया, वहीं ड्रोन कैमरे से ली गई शहर की तस्वीरों ने इस पर्व को और भी मनमोहक बना दिया।

शाम 7 बजे से ही शहरभर में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं ने अपने घरों और दुकानों में दीप जलाकर समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा।

रायसेन की गोल्डन सिटी, शीतल सिटी, अवंतिका कॉलोनी और संस्कार विहार कॉलोनी में पटाखों की आवाज़ों और रोशनी का आलम देखने लायक था। हर गली, हर मोहल्ला दीपों और मुस्कानों से जगमगा उठा।

बच्चों में दीपावली को लेकर खास उत्साह देखने को मिला। वे फुलझड़ियों और अनारों से खेलते नज़र आए। वहीं, महिलाओं ने घरों के बाहर रंग-बिरंगी रंगोलियां बनाकर त्योहार की रौनक बढ़ा दी। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष सजावट की गई थी, जहाँ भक्तों ने दीप जलाकर भगवान से मंगलकामनाएँ कीं।

त्योहार के इस शुभ अवसर पर लोगों ने अपने नए और पुराने वाहनों की पूजा भी की और परिवार सहित सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। पूरा रायसेन दीपों से जगमगाता नजर आया और ड्रोन कैमरे की नज़रों से यह दृश्य किसी स्वर्ग से कम नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here