रायसेन / में स्टेट हाईवे-15 पर सिलवानी-सागर मार्ग स्थित सियरमऊ घाट के पास गुरुवार सुबह ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक प्रशांत जैन गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, पिकअप का ब्रेक फेल हो गया था। इससे वह सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप ड्राइवर वाहन में फंस गया।
ड्राइवर बोला- ब्रेक फेल होने से हुई टक्कर
पिकअप ड्राइवर प्रशांत जैन ने बताया कि मैं सुल्तानगंज साइड से आ रहा था और सामने से सिलवानी साइड की ओर एक ट्रक आ रहा था। मेरी ब्रेक फेल हो गई, जिससे दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। मैं और मेरा साथी करीब 10 से 15 मिनट तक वाहन में फंसे रहे। पुलिस और लोगों की मदद से हमें बाहर निकाला गया।
पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद प्रशांत जैन को बाहर निकाला। पिकअप में सवार एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आईं।
सिविल अस्पताल में इलाज जारी
दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सिलवानी सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रशांत का इलाज जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सियरमऊ घाटी पर आए दिन हादसे होते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग को सुरक्षित बनाने की मांग की है।