रायसेन में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा:दीवानगंज स्टेशन पर हादसा, दूसरे ट्रैक से निकली यात्री ट्रेनें; मरम्मत कार्य जारी

0
6

रायसेन/ जिले के दीवानगंज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह करीब 3:30 बजे चेन्नई डिविजन से अंबाला डिवीजन की ओर जा रही मालगाड़ी की एक डब्बा अचानक पटरी से उतर गया। यह घटना डाउन ट्रैक पर हुई, जिससे रेल पटरी के स्लीपर भी क्षतिग्रस्त हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और राहत-मरम्मत कार्य शुरू किया। रेलवे PRO ने बताया कि मालगाड़ी चेन्नई डिवीजन से चलकर अंबाला डिवीजन की ओर जा रही थी।

तीन ट्रेनें प्रभावित

मालगाड़ी में ऑटोमोबाइल लदा हुआ था। मिडिल लाइन से डाउन लाइन पर जाते वक्त लोको से 15वें नंबर का डब्बा ट्रक से नीचे उतर गया, जिससे ट्रैक डैमेज हुआ। हादसे के चलते दो से तीन ट्रेनें प्रभावित हुईं, ट्रेनों को दूसरे ट्रैक से निकाला गया। हालांकि, रेलवे की तत्परता से ट्रैक रिस्टोर कर लिया गया है और डाउन लाइन को फिर से चालू कर दिया गया है।

जांच के लिए बनाई टीम, शाम तक हाेगा मरम्मत

रेलवे विभाग ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है, जो घटना के कारणों की विस्तृत जांच करेगी। मरम्मत कार्य आज शाम तक पूरा होने की उम्मीद है, फिलहाल काम तेजी से चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here