रायसेन में मूसलाधार बारिश का कहर: नदी-नाले उफान पर, दो युवकों की जान बची

0
38

रायसेन, 24 जुलाई – गुरुवार सुबह से रायसेन जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, कई रास्ते जलमग्न हो गए हैं और बारना डैम के चार गेट खोलने पड़े हैं।

स्टेट हाईवे पर खतरा, जान पर खेलकर बचाई दो युवकों की जान

स्टेट हाईवे-44 पर तेदोनी नदी के पुल पर दो फीट पानी भर गया। इसी दौरान दो युवक बाइक से पुल पार करने लगे, लेकिन तेज बहाव में बाइक बहने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हरकत में आकर जान जोखिम में डालते हुए दोनों को बाहर खींच लिया।

संपर्क टूटा, सड़कें बंदभारी बारिश से निर्माणाधीन पुलिया के पास बनी डाइवर्ट सड़क बारिश में बह गई

पुलिया के ऊपर से बह रहा पानी।

बाड़ी और सिलवानी में भी जलजमाव की स्थिति बन गई है।

सिलवानी-उदयपुरा रोड पूरी तरह बंद हो गया है।

बेगमगंज के सुल्तानगंज मार्ग की डायवर्ट सड़क पानी में बह गई।

किसानों को मिली राहत

पिछले एक सप्ताह से बारिश की रफ्तार थमी हुई थी, जिससे धान की फसल सूखने लगी थी। अब भारी बारिश ने खेतों में फिर से जान डाल दी है। धान की खेती करने वाले किसानों ने राहत की सांस ली है।

वर्षा आंकड़े:

1 जून से 23 जुलाई तक कुल औसत वर्षा:

➡️ 602.2 मिमी (23.7 इंच)
➡️ पिछले साल से 177.4 मिमी ज्यादा

क्षेत्रवार अब तक की वर्षा (इंच में):

क्षेत्रवर्षा (इंच)
उदयपुरा33.70
बेगमगंज32.52
सिलवानी26.54
बरेली23.12
गैरतगंज22.87
सुल्तानपुर20.02
बाड़ी18.15
रायसेन16.71
गौहरगंज13.81
देवरी29.61

पिछले 24 घंटे की वर्षा (इंच में)

क्षेत्रवर्षा
सिलवानी4.1
बरेली3.5
बाड़ी1.3
बेगमगंज1.1
सुल्तानपुर0.8
गौहरगंज0.7
गैरतगंज0.3
उदयपुरा0.15
रायसेन0.1
देवरी0.01

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here