रायसेन में स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार ने किया ध्वजारोहण

0
11

रायसेन / के होमगार्ड मैदान में जिले का जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भूमिका में जिले के प्रभारी मंत्री और मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग के राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड की सलामी ली और आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े। इसके बाद उन्होंने परेड का बारीकी से निरीक्षण भी किया।

13 प्लाटून ने दी परेड की झलक

समारोह में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड, कोटवार और स्कूलों के कैंडिडेट्स की 13 प्लाटून ने परेड की। सभी प्लाटून मंच के सामने से गुजरीं। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश बड़ी स्क्रीन पर प्रसारित किया गया। समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को और जीवंत बनाया।

प्रभारी मंत्री का संदेश: स्वदेशी आंदोलन में जुड़ना आवश्यक

प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार ने भारत के वीर जवानों की गाथा का उल्लेख करते हुए कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। वैश्विक बाजार की वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्वदेशी आंदोलन में जुड़ना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सुई से लेकर हवाई जहाज तक सभी स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों और स्कूली बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

पुरस्कार वितरण और सम्मान

समारोह के अंत में प्रभारी मंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए।

प्रमुख उपस्थितगण

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के साथ स्थानीय विधायक, पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा, कलेक्टर, एसपी, अन्य अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली बच्चे उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here