रायसेन / यह घटना पास की चावल मिल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए। दुर्घटना के समय यात्री बस भोपाल से सागर जा रही थी और तेज रफ्तार में ऑटो से टकरा गई।
रायसेन-सागर हाईवे पर एक बस और लोडिंग ऑटो के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर में ऑटो दो टुकड़ों में बंट गया। आश्चर्य इस बात का है कि इतनी जबरदस्त टक्कर के बाद भी ऑटो में सवार दो सगे भाई भूपेंद्र लोधी और उनका भाई सुरक्षित बच गए। यह घटना पास की चावल मिल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसने भी ये वीडियो देखा हैरान रह गया।
दुर्घटना के समय यात्री बस भोपाल से सागर जा रही थी और तेज रफ्तार में ऑटो से टकरा गई। ऑटो और बस की आमने-सामने टक्कर ने एक कहावत चरितार्थ कर दी है “जाको राखे सइंया मार सके न कोई”। रायसेन सागर रोड की यह भीषण टक्कर सीसीटीवी में कैद हुई। ये कैमरा चावल मिल में लगा हुआ था।
जानकारी अनुसार यात्री बस भोपाल से सागर जा रही थी। इसी दौरान सागर की तरफ से आ रहे लोडिंग ऑटो को बस ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सवारों को बचना लगभग नामुमकिन था। भगवान का चमत्कार है कि ऑटो में बैठे दोनों सगे भाई बाल बाल बच गए। भूपेंद्र लोधी के पैर में मामूली चोट आई है। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उनके भाई को भी मामूली चोटें आईं। गौरतलब है कि भोपाल-सागर मार्ग पर बस चालक अक्सर तेज रफ्तार में बसें चलाते हैं। इस वजह से यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।