Drnewsindia
रायसेन।मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गोमांस को करमुक्त करने की अधिसूचना जारी होते ही प्रदेशभर में विरोध की लहर दौड़ गई है। रायसेन जिले में विश्व हिन्दू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने इसे हिंदू समाज की आस्थाओं पर सीधा प्रहार बताया है। संगठनों का कहना है कि यह कदम गौहत्या को प्रोत्साहन देने वाला है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
कलेक्टर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
विरोध जताते हुए आज कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय रायसेन पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि इस अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। संगठन पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने निर्णय वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
महू चांद गांव में गौवंश की निर्मम हत्या
इसी बीच रायसेन से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित महू चांद गांव में सात गौवंश की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों और हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग गांव में एकत्रित हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
कठोर कार्रवाई की मांग
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही जिन लोगों पर इस घटना का आरोप है, उनके अवैध कब्जों पर बुलडोज़र चलाने की भी मांग की गई है।

संगठन के नेताओं ने कहा –
“गौ हमारी माता है और उसकी रक्षा करना हमारा धर्म है। गोमांस पर करमुक्ति देना और गौहत्या जैसी घटनाएँ हिंदू समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुँचाती हैं। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और पुलिस ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।





