राहवीर योजना के प्रकरणों में समय सीमा में करें कार्यवाही – कलेक्टर राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

0
5
राजस्_व अधिकारियों की बैठक आयोजित

सीहोर / कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने अनुभागवार एवं तहसीलवार सभी राजस्व गतिविधियों एवं कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्वाति मिश्रा, श्री सुधीर कुशवाह सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित सभी राजस्व एवं वन अधिकारी उपस्थित थे।

ई ऑफिस प्रणाली की समीक्षा

      बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी सभी कार्यों में ई ऑफिस प्रणाली का उपयोग किया जाए, ताकि ई-ऑफिस के माध्यम से तहसीलों में राजस्व संबंधी कामकाज को सरल, प्रभावी, पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी सभी कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ई ऑफिस प्रणाली का उपयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कार्यालयीन कार्यों को ई ऑफिस प्रणाली में करने से समय की बचत होगी और तुरंत आदेश निर्देश जारी किए जा सकेंगे तथा प्रकरणों की निराकरण भी समय सीमा में हो सकेगा।

वन व्यवस्थापन एवं संपरिवर्तन की समीक्षा

      बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने वन व्यवस्थापन एवं संपरिवर्तन की अब तक की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व एवं वन  अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन व्यवस्थापन एवं संपरिवर्तन की कार्यवाही में गति लाई जाए।  कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि शासन के नियमों के अनुरूप सभी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारी समय समय पर बैठक और समन्वय कर वन व्यवस्थापन और संपरिवर्तन के गतिरोध को दूर करें।

नक्शा एवं बटांकन कार्य में लाई जाए 80 प्रतिशत तक प्रगति

      बैठक में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन और राजस्व विभाग में लंबित राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें और जिले की रैंकिंग में सुधार लाने का प्रयास करें। उन्होंने राजस्‍व अधिकारियों से कहा कि जो राजस्व प्रकरण लंबित हैं, उनमें संबंधित पक्षों की बात को सुनें और निर्णय लेकर आदेश जारी करें। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों की समय-समय पर बैठक आयोजित कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि नक्शा एवं बटांकन कार्य में इस माह के अंत तक 80 प्रतिशत तक प्रगति लाई जाए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले तहसीलदारों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उन्होंने भू अभिलेख संबंधी कार्यों एवं भूअर्जन प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की।

बढ़ राहत एवं बचाव के लिए टीम को अलर्ट मोड पर रखा जाए

       बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. निर्देश दिए कि नदियों में बाढ़ के दौरान बाढ़ आपदा एवं अन्य स्थितियों से निपटने के लिए सभी तैयारियां चाक चौबंद रखी जाएं। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव के सभी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और रेस्क्यू टीम को अलर्ट मोड पर रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि चिन्हित शिविर स्थलों के अतिरिक्त कंट्रोल रूम को भी सक्रिय रखें, ताकि सूचना मिलते ही त्वरित राहत एवं बचाव की कार्रवाई कर जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि पुल, पुलिया एवं रपटों सहित पहुंच मार्गों पर निगरानी रखी जाए और पुल पुलियों पर पानी होने की स्थिति में नागरिकों को इन्हें पार करने से रोका जाए। ऐसे स्थानों पर जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे तत्काल ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर आवागमन को रोकने की कार्रवाई करें।

राजस्व संबंधी प्रकरणों को करें आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज


         बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के ने कहा कि राजस्व अधिकारी सभी राजस्व संबंधी प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करें। उन्होंने कहा कि पारित आदेशों पर समय पर अमल भी करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज हों। उन्होने समय समय पर राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं आरयूटीएस पर अभिलेखों के अमल की सतत मॉनिटरिंग भी की जाए।  

राहवीर योजना के संबंध में निर्देश

      कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि भारत सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, दुर्घटना में घायलों की जान बचाने तथा शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने के लिए राहवीर योजना संचालित की जा रही है। दुर्घटना में घायल होने के बाद घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ नहीं की जायेगी। जान बचाने पर संबंधित व्यक्ति को 25 हजार रुपये का पुरस्कार कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के निर्णय के पश्चात दिया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी राहवीर योजना के प्रकरणों में समय सीमा में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर राहवीर योजना के प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए।


अन्य बिंदुओं की समीक्षा


        बैठक में उन्होंने अभिलेख दुरुस्ती, राजस्व वसूली, राजस्व प्रकरणों को अभिलेखागार में जमा करना, वक्फ संपत्तियों का सत्यापन संबंधी कार्य, शासकीय भूमि का आवंटन, धारणाधिकार के प्रकरणो का निराकरण, राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाइन, लैंड रिकॉर्ड सहित अन्य बिंदुओं की विस्तार समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

संलग्न फोटो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here