Homeदेशरूह अफजा विवाद में पतंजलि ने मांगी माफी

रूह अफजा विवाद में पतंजलि ने मांगी माफी

डीआर न्यूज इंडिणया

हाईकोर्ट ने कहा, बिना कंट्रोवर्सी, प्रोडक्ट नहीं बेच सकती कंपनी; क्या यही रामदेव की स्ट्रैटेजी

3 अप्रैल को बाबा रामदेव ने पतंजलि शरबत लॉन्च करते हुए एक शर्बत कंपनी को जिहादी कहा। इसके बाद रूह अफजा बनाने वाली हमदर्द कंपनी दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची तो कोर्ट ने कहा कि पतंजलि बिना कंट्रोवर्सी के अपना प्रोडक्ट ही नहीं बेच सकती। मामले में बाबा रामदेव को माफी मांगनी पड़ी। ये कोई पहला मौका नहीं है जब रामदेव ने पहले विवादित बयान दिया हो और फिर माफी मांग ली हो। कोविड वैक्सीन से लेकर एलौपैथी दवाओं तक बाबा रामदेव के कंट्रोवर्शियल बयान देखिए वीडियो में।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular