रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य ने किया निरीक्षण, कहा — पुजारी के आशीर्वाद से मंदिर का पुनर्निर्माण होगा

0
5

Drnewsindia

भोपाल।पश्चिम रेलवे कॉलोनी स्थित 32 कोली क्षेत्र में बने महर्षि भगवान वाल्मीकि मंदिर प्रांगण को प्रशासन ने बिना पूर्व सूचना दिए जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई में मंदिर परिसर को काफी क्षति पहुँची है। परिसर में स्थापित भगवान शिव की पिंडी और माता पार्वती की प्रतिमा भी प्रभावित हुई हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर भोपाल मंडल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य निलेश कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुँचकर मंदिर स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य इस समय समदरिया बिल्डर्स द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि —

“घटना के समय बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने विरोध दर्ज कराया था, जिसके बाद समदरिया समूह ने मंदिर प्रांगण के पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।”

श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे तत्काल मंदिर परिसर पहुँचे और पुजारी से चर्चा की। मंदिर के पुजारी ने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,

स्थानीय श्रद्धालुओं और संगठनों ने प्रशासनिक कार्रवाई पर आपत्ति जताई है और मंदिर प्रांगण के शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here