drnewsindia.com /भोपाल। रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य निलेश श्रीवास्तव ने रेल विभाग को पत्र लिखकर समिति की बैठक जल्द आयोजित करने की मांग की है।
उन्होंने वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सौरव कटारिया एवं समिति के सचिव को भेजे पत्र में उल्लेख किया कि इस वर्ष अब तक केवल एक बैठक 21 मार्च 2025 को भोपाल में हुई है, जबकि नियम अनुसार वर्ष में कम से कम तीन बैठकें आयोजित की जानी चाहिए।
निलेश श्रीवास्तव ने पत्र में लिखा कि विभाग की इस लापरवाही से उपभोक्ताओं से जुड़े मुद्दों को उठाने में कठिनाई होती है। उन्होंने यह भी कहा कि समिति की अगली बैठक कब और कहां होगी, इसकी जानकारी शीघ्र दी जानी चाहिए, ताकि रेलवे से संबंधित जन समस्याओं का समाधान समय पर किया जा सके।
उनका कहना है कि रेल आज आमजन के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। यात्रियों की असुविधाओं को दूर करने और सुविधाओं में सुधार के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है, लेकिन यदि बैठकें समय पर होती रहें तो समस्याओं का निपटान और तेजी से संभव हो सकेगा।
रेलवे सलाहकार समिति सदस्य ने मांग की है कि अगली बैठक के संबंध में जल्द निर्णय लेकर सभी सदस्यों को सूचना दी जाए।




