लखनऊ ने राजस्थान को 2 रन से हराया:आवेश खान ने आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड किए; मार्करम-बडोनी की फिफ्टी

0
21

लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को IPL के रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया। आवेश खान ने 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड किए ओर लखनऊ को जीत दिलाई। आवेश ने 3 विकेट लिए। ऐडन मार्करम और आयुष बडोनी दोनों ने फिफ्टी लगाई।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ ने बैटिंग चुनी। लखनऊ ने 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने 74 रन बनाए। वनिंदू हसरंगा को 2

Full Score

लखनऊ ने राजस्थान को दो रन से हराया, आवेश ने झटके 3 विकेट; जायसवाल की मेहनत पर फिरा पानी

आवेश खान की घातक गेंदबाजी की दम पर लखनऊ सुपर जाएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हरा दिया। शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने एडेन मार्करम और आयुष बडोनी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए,

जवाब में राजस्थान निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी।

लखनऊ ने राजस्थान को दो रन से हराया, आवेश ने झटके 3 विकेट; जायसवाल की मेहनत पर फिरा पानी

आवेश खान की घातक गेंदबाजी की दम पर लखनऊ सुपर जाएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हरा दिया। शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने एडेन मार्करम और आयुष बडोनी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए, लेकिन जवाब में राजस्थान निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी।

राजस्थान को चौथा झटका

आवेश खान ने 18वें ओवर में राजस्थान को दो झटके दिए। पहले उन्होंने यशस्वी जायसवाल को बोल्ड किया। इसके बाद रियान पराग को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 39 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर शिमरन हेटमायर आए हैं।

राजस्थान को तीसरा झटका

यशस्वी जायसवाल 74 रनों की दमदार पारी खेलकर आउट हो गए। उन्हें आवेश खान ने बोल्ड किया। अब बल्लेबाजी के लिए शुभम दुबे आए हैं। टीम को जीत के लिए 15 गेंदों में 23 रन की जरूरत है।

जायसवाल-रियान के बीच 40+ रन की साझेदारी

यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने मोर्चा संभाल लिया है। दोनों के बीच 40 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 135/2 है।

जायसवाल-रियान के बीच 40+ रन की साझेदारी

यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने मोर्चा संभाल लिया है। दोनों के बीच 40 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 135/2 है।गेंदों में यशस्वी ने जड़ा पचासा

यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और वैभव सूर्यवंशी के साथ 80 से ज्यादा रन की साझेदारी निभा चुके हैं।

तीन ओवर के बाद स्कोर 39/0

यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत दिलाई है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। तीन ओवर के बाद स्कोर

लखनऊ ने राजस्थान के सामने रखा 181 रन का लक्ष्य

एडेन मार्करम के बाद आयुष बडोनी के अर्धशतक की मदद से लखनऊ ने राजस्थान के सामने 181 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए। उनके लिए मार्करम और बडोनी के अलावा अब्दुल समद ने 10 गेंदों में 30 रनों की दमदार पारी खेली। राजस्थान के लिए वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे को एक-एक सफलता मिली।

इस मैच में लखनऊ की शुरुआत खराब हुई। जोफ्रा आर्चर ने मिचेल मार्श को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ चार रन बना सके। इसके बाद संदीप शर्मा ने निकोलस पूरन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह सिर्फ 11 रन बना पाए। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने सिर्फ तीन रन बनाए।

इसके बाद मोर्चा एडेन मार्करम और आयुष बडोनी ने संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 49 गेंदों में 76 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान मार्करम ने 45 गेंदों में 66 और बडोनी ने 34 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। वहीं, डेथ ओवर्स में अब्दुल समद का बल्ला गरजा और उन्होंने 300 के स्ट्राइक रेट से महज 10 गेंदों में 30 रन कूट दिए। पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने कुल 27 रन बटोरे। डेविड मिलर सात रन बनाकर नाबाद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here