छापीहेड़ा/नगर में हुए लव जिहाद के मामले के विरोध में महिला शक्ति ने शनिवार को रैली निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। सकल हिंदू समाज की महिलाओं ने रामपुरिया बालाजी परिसर पर एकत्रित होकर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हाथों में ततियां लेकर रैली निकालते हुए टप्पा कार्यालय पहुंची। तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है, यदि तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन में बताया कि तीन दिन में आरोपी के मकान पर बुलडोजर नहीं चला तो आंदोलन करेंगे। इस दौरान सकल हिंदू समाज की महिलाएं और बालिकाएं उपस्थित रही।