राजगढ़़\ ‘‘राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजीव म. आप्टे के मार्गदर्शन में तथा सचिव श्री देव दत्त के नेतृत्व में बच्चों के लिए बाल अनुकूल कानूनी सेवाएं योजना, 2024 हेतु गठित लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन एवं मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिये विधिक सेवा योजना, 2024 अंतर्गत गठित लीगल सर्विस यूनिट मनोन्याय के सदस्यों हेतु त्रैमासिक रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन एवं लीगल सर्विस यूनिटः मनोन्याय के सदस्यों हेतु त्रैमासिक रिफ्रेशर प्रशिक्षण विशेष न्यायाधीश श्रीमती निवेदिता मुद्गल, मुख्य न्यायिक मजि. श्रीमती नीलिमा देव दत्त, व्यवहार न्यायाधीश सुश्री अर्चना मर्सकोले तथा प्रिंसिपल मजि. किशोर न्याय बोर्ड सुश्री स्निग्धा पाठक द्वारा पृथक-पृथक विषयों पर प्रदान किया गया। इस अवसर पर किशोर न्याय अधिनियम, 2015, तथा नालसा बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना, 2015, नेशनल लोक अदालत आदि विषयों की जानकारी भी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुकेश कौशल द्वारा किया गया।