Homeअन्यलोडिंग वाहन के अनियंत्रित होकर पलटा

लोडिंग वाहन के अनियंत्रित होकर पलटा

सीहोर/ के थाना रेहटी क्षेत्र में रात्रि में देलावाड़ी घाट पर लोडिंग वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से घायल हुए 04 व्यक्तियों को डायल-112/100 एफ आर व्ही ने अस्पताल पहुंचाया

सीहोर के थाना रेहटी क्षेत्र के देलावाड़ी घाट पर एक लोडिंग वाहन खाई में गिर गया है जिसमें 04 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 22-04-2025 को रात्रि 02:22 बजे प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल रेहटी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/10 स्टाफ प्रधान आरक्षक जय नारायण सैनिक चंदर सिंह एवं पायलेट कपिल रघुवंशी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि लोडिंग वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से रोहित पिता राकेश चौहान उम्र 16 वर्ष, शिवा पिता रमेश चौहान उम्र 14 साल, रविंद्र पिता रमेश चौहान उम्र 20 साल सभी निवासी खेड़ा खालदा जिला देवास तथा
किशोर उम्र 50 वर्ष निवासी बनखेड़ी रायसेन घायल हो गए थे ।

डायल-112/100 एफ आर व्ही द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल रेहटी पहुंचाया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular