सीहोर\राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले मे 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले भर में जल संरक्षण से संबंधित अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। डीएफओ श्री मगनसिंह डाबर ने बताया कि वन विभाग द्वारा जिले के वन क्षेत्रों मे वन्यजीवों के लिए बनाए गए जल स्त्रोतों की सफाई कर पानी के टैंकरों के माध्यम से शीतल पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि ग्रीष्मकाल में वन्यजीवों को शीतल पेयजल मिल सके और उन्हें पानी के लिए न भटकना पड़े। इसके साथ ही वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वन क्षेत्रों में पोखर, नालों, छोटी नदियों सहित अन्य जल स्त्रोतों की सफाई भी की जा रही है।