विदिशा / में बिजली कंपनी ने शुक्रवार को शहर के जोन-2 में मेंटेनेंस कार्य की घोषणा की है। सुबह साढ़े 9 से दोपहर डेढ़ बजे तक 33 केवी सांची फीडर पर कार्य किया जाएगा।
इस दौरान पूरनपुरा, टीलाखेड़ी, द्वारिकापुर कॉलोनी, जज कॉलोनी, साईं फॉर्च्यून, गिराजधाम, सांई कुटुंब और आरएमपी नगर फेस-2 में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार ये मेंटेनेंस कार्य आवश्यक है और इससे भविष्य में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। जरूरत पड़ने पर कटौती का समय कम या ज्यादा हो सकता है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस के बावजूद बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है।