विधायक के पेट्रोल पंप से विधायक के भांजे का डंपर चोरी

0
32

सीहोर/सीहोर के भाजपा विधायक सुदेश राय के भांजे राजकुमार जायसवाल का एक रेत डंपर चोरी होने का मामला सामने आया है। डंपर की चोरी भी विधायक सुदेश राय के ही पेट्रोल पंप से ही हुई है। यह पेट्रोल पंप इंदौर-भोपाल रोड स्टेट हाइवे पर क्रीसेंट ग्रीन मैरिज गार्डन के पास स्थित है। विधायक के भांजे का डंपर उन्हीं के ही पेट्रोल पंप से चोरी होना, कानून और सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है। सवाल कुछ भी हों, फिलहाल कोतवाली पुलिस ने पीड़ित राजकुमार जायसवाल की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस की टीम और पीड़ित के कुछ व्यक्ति डंपर की तलाश में क्षेत्र में दौड़ रहे है, लेकिन अभी डंपर हाथ नहीं आया है।

कोतवाली थाने में दर्ज एफआइआर के मुताबिक फरियादी राजकुमार जायसवाल (49) पुत्र महेश जायसवाल निवासी लीसा टॉकीज कैंपस सीहोर ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका टाटा सिग्मा डंपर क्रमांक आरजे 09 जीई 4970 जिसका इंजन नंबर बी6. 7बी 62300 डी 03142 एल 64429193 है। पहचान के लिए डंपर पर अंग्रेजी में नर्मदे हर.. लिखा है, पीछे दो बार हिंदी में मां मां लिखा है। उक्त डंपर को ड्राइवर राकेश मालवीय 28 मई 2025 को दोपहर में क्रीसेंट पेट्रोल पंप पर खड़ा करके आया। 29 मई 2025 को सुबह करीब 6 बजे उनका ड्राइवर पेट्रोल पंप पर डंपर को लेने गया तो देखा कि डंपर वहां से गायब है। डंपर तो रात को ही दो बजे के करीब चोरी हो गया। ड्राइवर ने जायसवाल को बताया कि डंपर चोरी हो गया है, वे तत्काल कोतवाली थाने गए और डंपर चोरी की एफआइआर दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर डंपर की तलाश शुरु कर दी है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here