विधायक ने तालाब में श्रमदान कर जीर्णोद्धार की अलख जगाई

0
24

विदिशा|जल गंगा संवर्धन अभियान की निहित बिन्दुओं की प्राप्ति के लिए और आने वाली पीढ़ी को प्रचूर जल मात्रा व जल स्त्रोत की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए विदिशा जिले में अभियान के तहत विशेष पहल की जा रही है।   सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा ने रविवार को ग्राम पगरानी के तालाब में जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यो की शुरूआत करते हुए तालाब के जीर्णोद्धार की अलख जगाई हैं। उन्होंने स्वंय अपने हाथो से गैंती फावडा से तालाब के गहरीकरण को मूर्तरूप देने के कार्यो की शुरूआत की है।      विधायक श्री शर्मा की पहल और आव्हान पर स्थानीय ग्रामीणो ने श्रमदान में बढ चढकर हिस्सेदारी निभाई और ग्राम के तालाब के जीर्णोद्धार, साफ सफाई जैसे कार्य अपने हाथो से करने की शपथ ली है।      सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा ने ग्राम पंचायत पगरानी के तालाब के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार तथा पौधरोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्यो को सुव्यवस्थित रूप से मूर्तरूप देने के लिए आवश्यक राशि के प्रबंध सुनिश्चित कराए है। विधायक श्री शर्मा ने इस दौरान विधायकनिधि से पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस राशि से पगरानी के तालाब का कायाकल्प बदला दिखे ऐसे छोटे बडे सभी कार्य पूरे किए जाएं। आवश्यकता पडती है तो राशि और उपलब्ध कराई जाएंगी।     विधायक श्री उमाकांत शर्मा ने ग्रामवासियों से कहा कि अपने गांव के तालाब की देखरेख अपन से अच्छा और कोई दूसरा नहीं कर सकता है। तालाब में बारहमासी जल बना रहें इसके लिए ऐसे पौधे लगाएं जो जल को संचय करने का कार्य करते है। पौधरोपण कार्य की देखरेख सतत की जाए ताकि रोपित पौधे वृक्षो में परिवर्तित हो सकें। उन्होंने किसानो से आव्हान किया कि वे अपने खेतो में भी पूर्व वर्षो की भांति डबरा डबरी बनाएं ताकि खेत का पानी खेत में बना रहे और जल स्तर में गिरावट ना आए। इसी प्रकार उन्होंने सभी जल स्त्रोतो की साफ सफाई और रिचार्ज के लिए किए जाने वाले प्रबंधो को भी पूरा करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here