विधायक बोले- कांग्रेस के फरेब में न फंसे लोधी समाज:प्रीतम लोधी ने कहा- अशोकनगर के प्रदर्शन में शामिल न हों; जीतू पटवारी पर FIR मामला

0
3

अशोकनगर\ में कांग्रेस पार्टी 8 जुलाई को प्रदर्शन करेगी। मल खिलाने के मामले में जीतू पटवारी पर हुई FIR मामले में वह गिरफ्तारी देंगे। इसको लेकर पिछोर विधायक प्रीतम लोधी का वीडियो सामने आया है। इसमें विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने लोधी समाज से प्रदर्शन से दूरी बनाने की अपील कर रहे हैं।विधायक ने कहा कांग्रेस की झूठ के फरेब में लोधी समाज न फंसे। कांग्रेस लोधी समाज का कभी भला नहीं चाह रही। विधायक ने कहा कि वह मुंगावली, अशोकनगर और चंदेरी के लोधी समाज से व्यक्तिगत संपर्क करके भी लोगों से विरोध प्रदर्शन में न पहुंचने की अपील करेगें।

8 को होने वाले प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।

एक दिन पहले राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह अशोकनगर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर व्यापक इंतजाम किए हैं। सिटी कोतवाली अशोकनगर ने 6 से 9 जुलाई तक जिले के होटल, लॉज, धर्मशालाएं और मैरिज गार्डन अधिग्रहित कर लिए हैं। इन स्थानों पर पुलिस बल को ठहराया जाएगा।यह मामला मूडरा बरवाह गांव का है। एक वायरल वीडियो में पटवारी व रघुराज गजराज लोधी बात कर रहे हैं युवक पटवारी से कह रहे हैं उनको गांव के एक युवक ने मल खिलाया।इसके बाद अगले दिन युवक ने कलेक्टर को दिए शपथ पत्र में आरोप लगाया कि पटवारी ने उसे व्यक्तिगत रूप से बुलाकर लालच देकर बयान दिलवाया था। इसी आधार पर मुंगावली थाने में पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here