बारात को लेकर कहासुनी: सोते समय फर्सी से कर दिया हमला
डांस कर रही किशोरी से छेड़छाड़, विरोध किया तो कार में तोड़फोड़ ब्यावरा/ शहर से सटे हुए खूरी गांव में हुए शादी समारोह में डांस कर रही किशोरी का हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। किशोरी से हो रही हरकत का वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया तो आरोपियों की उनकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी। देहात थाना पुलिस के अनुसार, खूरी गांव में हुई जाटव समाज की एक शादी में शुक्रवार शाम को एक 14 वर्षीय किशोरी अपनी सहेलियों के साथ डीजे पर डांस कर रही थी। तभी वहां पहुंचा खूरी गांव का आरोपी विष्णु पुत्र गोवर्धन दांगी ने किशोरी का हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए हरकतें शुरू कर दी। जाटव समाज के लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपी विवाद करने पर उतर आया और उनसे अभद्रता करते हुए वहां खड़ी कार में भी तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, तोड़फोड़ और एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
ब्यावरा\ सुठालिया क्षेत्र के हरिपुरा गांव में बारात लाने और ले जाने की बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद तीन आरोपियों ने एक व्यक्ति के घर जाकर सोते में फर्सी से हमला कर दिया। बीच बचाव कर रहे उसके बेटे व बहन के ऊपर भी आरोपियों ने जमकर लाठियां बरसाईं। सुठालिया थाना पुलिस के अनुसार, भगवतसिंह नायक निवासी हरिपुरा ने रिपोर्ट लिखाई है कि, बीते दिनों वह साका श्यामजी (मंगतपुर) रिश्तेदारी में शादी में गया था। वहां फरियादी के मौसेरे भाई जगदीश नायक के बेटे सुरेश नायक से बारात लाने ले जाने की बात पर से कहासुनी हो गई थी। वहां रिश्तेदारों ने मामले को शांत करा दिया था।
फर्सी व लाठियां चलाईं
रात 2 बजे फरियादी अपने घर के बाहर सो रहा था, तभी सुरेश नायक, जगदीश नायक, धर्मेंद्र नायक और छोटेलाल नायक चारों ने फरियादी को गालियां देते हुए फर्सी से हमला कर दिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर बीच बचाव करने आए फरियादी के बेटे संदीप व बहन भंवरीबाई के ऊपर भी आरोपियों ने फर्सी व लाठियां बरसाईं। इसमें तीनों घायल हो गए।
ब्यावरा. नगरपालिका अध्यक्ष लीलादेवी कुशवाह के घर के पास बीती रात एक विवाह समारोह में झगड़े की शुरुआत एक युवती पर छींटाकशी के साथ हुई, जिसके बाद विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। नपाध्यक्ष के बेटे पवन कुशवाह का आरोप है कि, मेरे घर के सामने विवाद हो रहा था। इसलिए मैं और मेरी मां लीलादेवी कुशवाह समझाइश दे रहे थे, तभी वहां पहुंची पुलिस में शामिल एएसआई ने उनकी मां को धक्का दे दिया।
दरअसल शादी में पूनमचंद उर्फ पुनिया कुशवाह हमाल भी शामिल था। जहां रात साढ़े 11 बजे पुनिया ने कुछ युवतियों पर छींटाकशी कर दी। युवतियों ने शिकायत अपने परिजनों से की तो लोगों ने उससे मारपीट कर दी। नपाध्यक्ष के बेटे पवन कुशवाह की सूचना पर एएसआई नंदकिशोर दांगी, एएसआई चुन्नीलाल कुशवाह, आरक्षक पीयूष गुप्ता, संतोष जाट, पिंकल बंसल पहुंचे। छींटाकशी के आरोप में जिस व्यक्ति को पुलिस लेने आई थी। उसके साथ कुछ लोगों ने फिर मारपीट शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए वीडियो बनाना शुरू कर दिए। बहसबाजी के बीच ही नौबत झूमाझटकी और मोबाइल छीनाझपटी तक पहुंची। पुलिस ने सांसद प्रतिनिधि पवन कुशवाह, चचेरे भाई रवि, राहुल, अजय के साथ 12 अन्य को भी आरोपी बनाया है। अन्य में से 5 आरोपियों अजय, राहुल, पवन, अंकित और मोनू को गिरतार कर अदालत में पेश किया।