CM बोले – छतरपुर की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान; मां ने गहने बेच पूरे किए थे सपने
Drnewsindia.com/भोपाल/छतरपुर | 4 नवंबर
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की सदस्य क्रांति गौड़ को मध्यप्रदेश सरकार ₹1 करोड़ का इनाम देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को भोपाल में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि छतरपुर की बेटी ने प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया है, और सरकार इस गौरव का सम्मान करेगी।

सीएम ने भारतीय टीम की पूरी महिला खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की युवा पीढ़ी अब हर क्षेत्र में सफलता की नई कहानियां लिख रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में प्रदेश के और भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचा करेंगे।
कभी मां ने बेचे थे गहने, भाई ने संभाली घर की जिम्मेदारी
क्रांति गौड़ का संघर्ष प्रेरणादायक रहा है। छतरपुर के घुवारा गांव की रहने वाली क्रांति के पिता मुन्ना सिंह पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक थे, जो 2011 से सस्पेंड हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, न जमीन थी न पक्का मकान।
क्रांति ने बताया था कि कई बार खाने तक की परेशानी होती थी, लेकिन उनके भाई मयंक गौड़ ने दिल्ली में काम कर परिवार का सहारा संभाला और क्रिकेट की जरूरतें पूरी कीं। वहीं, मां नीलम गौड़ ने बेटी के सपनों को जिंदा रखने के लिए अपने गहने तक बेच दिए।
सोमवार सुबह क्रांति ने वीडियो कॉल पर परिजनों से बात करते हुए कहा,
“हमारा सपना पूरा हो गया… अब छतरपुर का नाम दुनिया जानता है।”
लड़कों के साथ खेलकर बनीं स्टार क्रिकेटर
क्रांति ने 8 साल की उम्र में गांव के लड़कों के साथ टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। बिजली के खंभे का टूटा हिस्सा उनका स्टम्प हुआ करता था।
2017 में एक लोकल टूर्नामेंट के दौरान उन्हें सागर टीम में अचानक मौका मिला — और उन्होंने 26 रन बनाकर 2 विकेट लिए। इसी प्रदर्शन के बाद छतरपुर के कोचों की नजर उन पर पड़ी और 2018 से उन्होंने क्रिकेट एकेडमी में नियमित प्रशिक्षण शुरू किया।
गांव में रात भर मना जश्न
फाइनल मैच के दौरान क्रांति के परिजनों और ग्रामीणों ने घर के बाहर एलईडी लगाकर लाइव मैच देखा। हर चौके-छक्के पर आतिशबाजी की गई और जीत की घोषणा से पहले ही गांव में जश्न शुरू हो गया था।
जीत के बाद पूरा गांव “भारत माता की जय” और “चक दे इंडिया” के नारों से गूंज उठा।
यह खबरें भी पढ़ें:
- 🏆 इंडिया वर्ल्ड चैंपियन… MP की बॉलर क्रांति के गांव में जश्न
वनडे महिला क्रिकेट में भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है। छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ भी इस टीम का हिस्सा हैं। - 🙏 बागेश्वर बाबा बोले – हमारी मोड़ियां भी मोड़ों से कम नहीं
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने टीम इंडिया की जीत पर बुंदेली में दी शुभकामनाएं।




