विदिशा।dr news india
विदिशा। विश्व हिंदू परिषद, जिला विदिशा की बैठक रविवार को शहर के कपूर पैराडाइज में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रांत मंत्री श्री सुरेंद्र जी भाईसाहब, प्रांत सह मंत्री श्री मलखान सिंह जी राजपूत भाईसाहब, तथा प्रांत संयोजक बजरंग दल श्री अवधेश जी तिवारी भाईसाहब सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।
बैठक के दौरान प्रांत सह मंत्री श्री मलखान सिंह जी राजपूत भाईसाहब ने संगठन के आदर्शों और नैतिक मूल्यों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “समाज में राष्ट्रवादी विचारधारा को सशक्त करने के लिए कार्यकर्ताओं को आदर्श आचरण, अनुशासन और सेवा भावना के साथ कार्य करना चाहिए।”

इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री श्री मुकेश जी माहेश्वरी भाईसाहब एवं विभाग मंत्री श्री दौलत जी लोंगवानी भाईसाहब ने संगठनात्मक कार्यक्रमों पर बौद्धिक प्रस्तुत किया। वहीं विभाग सह मंत्री श्री चंद्रभान सिंह जी भाईसाहब, विभाग सह संयोजिका महिमा जी दीदी, तथा जिला मंत्री श्री राजकुमार जी मीणा भाईसाहब सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में पूर्व में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। इस दौरान जिले, नगर और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।





