विहिप-बजरंग दल ने गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा

0
10
सीहोर/भोपाल-ब्यावरा हाईवे पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गौवंश तस्करी के प्रयास को नाकाम किए जाने के बाद, तस्करों द्वारा खाली बोरों की आड़ में छिपाए गए गौवंश से लदे ट्रक का निरीक्षण करते हुए लोग।

Drnewsindia.com

सीहोर / भोपाल – ब्यावरा हाइवे मार्ग पर बराड़ी जोड़ के पास मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौवंश तस्करी के एक शातिर प्रयास को नाकाम कर दिया। तस्करों ने पुलिस और आम लोगों को चकमा देने के लिए ट्रक के भीतर गौवंश को छुपाने का ऐसा तरीका अपनाया था, जिसे देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भरकर गौवंश को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा है। तस्करी के इस तरीके की खबर मिलते ही कार्यकर्ता तुरंतहरकत में आए। सबसे गंभीर बात यह थी कि तस्करों ने ट्रक को पकड़ से बचाने के लिए एक नई तरकीब का इस्तेमाल किया था, जिसमें ट्रक के ऊपर के हिस्से में पूरी तरह से बोरे के खाली वारदाने (बंडल) भरे हुए थे, जिससे ऐसा लगे कि ट्रक में केवल खाली बोरे ले जाए जा रहे हैं, जबकि बोरे के बंडलों के ठीक नीचे, एक जाली लगाई गई थी। इस जाल के नीचे गौवंश को ठूंस ठूंस कर भरा गया था। यह व्यवस्था इसलिए की गई थी ताकि पुलिस या जांच दल केवल ऊपर बोरे के बंडल देखकर ट्रक को जाने दे और गौवंश की तस्करी को आसानी से अंजाम दिया जा सके।कार्यकर्ताओं ने रोका ट्रकजैसे ही कार्यकर्ताओं को ट्रक के गुजरने को सूचना मिली बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रक को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी।जब विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता ट्रक के ऊपर चढ़े और संदेह होने पर बोरे के बंडलों को हटाना शुरू किया तो मौके पर मौजूद पुलिस और कार्यकताओं के होश उड़ गए। बोरे के बंडलों को हटाते ही नीचे जाली के भीतर ठूंस-ठूंस कर भरा गया गौवंश नजर आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here