ग्राम सेमरा दांगी में गायत्री परिवार और ग्रामीणों ने रचा इतिहास, विद्यार्थियों ने भी निभाई अहम भूमिका
Drnewsसीहोर। वृक्षारोपण कार्य महान, एक वृक्ष दस पुत्र समान इस पावन मंत्र के साथ सीहोर जिले के ग्राम सेमरा दांगी की धरा पर शनिवार 13 सितम्बर 2025 को हरियाली और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार एवं गायत्री धाम सेंधवा के मार्गदर्शन में आयोजित वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत 11,000 वृक्षों का भव्य तरु-पुत्र, तरु-मित्र महायज्ञ संपन्न हुआ।
यह आयोजन केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें सनातन संस्कृति के वैज्ञानिक महत्व, पर्यावरण संरक्षण का संदेश, पूर्वजों की स्मृति और मातृशक्ति अखंड दीप के जन्म शताब्दी वर्ष का पावन पर्व एक साथ जुड़कर एक ऐतिहासिक आयोजन बन गया।
आध्यात्मिकता और संस्कृति का संगम
सुबह 10 बजे मंत्रोच्चारण और वैदिक परंपराओं के साथ 108 वेदीय दीप महायज्ञ आरंभ हुआ। वातावरण में गूँजते गायत्री मंत्र और धूप-दीप की सुवास ने ग्राम को दिव्यता से भर दिया।
ऋषि परंपरा का संदेश देते हुए वक्ताओं ने कहा कि—
पर्यावरण संरक्षण ही मानव जीवन का सबसे बड़ा धन है।
सनातन संस्कृति के हर अनुष्ठान के पीछे वैज्ञानिक दृष्टि छिपी है।
पौधरोपण केवल हरियाली नहीं, बल्कि जीवन और संस्कृति की रक्षा है।
कार्यक्रम में अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई, जिसने उपस्थित लोगों को “दिव्य जीवन की यात्रा” की ओर प्रेरित किया।
- विशेष मार्गदर्शक एवं संत उपस्थित

- श्री जगदीश चंद्र कुलमी (प्रतिनिधि शांतिकुंज हरिद्वार एवं मध्यप्रदेश जोन प्रभारी)
- श्री केदार प्रसाद दुबे (राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ प्रभारी, शांतिकुंज हरिद्वार)
- श्री राजेश पटेल(जोनल समन्वयक, मध्यप्रदेश) मेवालाल पाटीदार (युग्मनीषी, गायत्री धाम सेंधवा)
- श्री रघुनाथ प्रसाद हजारी (उपजोन समन्वयक, भोपाल)
- श्री पंडित मोहित राम पाठक कथा वाचक
- इन सभी ने महायज्ञ की वेदियों पर आहुतियाँ दीं और उपस्थित जनों को पर्यावरण व संस्कृति के संरक्षण का संकल्प दिलाया।
11 हजार पौधों से सजी हरी चुनरी

माँ के नाम पर एक वृक्ष” — इस आह्वान के साथ हजारों लोगों ने अपने माता-पिता और पूर्वजों की स्मृति में पौधारोपण किया। यह नजारा ऐसा था मानो धरती माँ को हरियाली की चुनरी ओढ़ाई जा रही हो।
ग्रामवासियों के साथ-साथ आसपास से आए श्रद्धालु, समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
विद्यार्थियों की भागीदारी

ग्राम सेमरा दांगी स्थित विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया। बच्चों ने छोटे-छोटे हाथों से गड्ढे खोदकर पौधे लगाए और प्रण लिया कि इन वृक्षों की देखभाल अपने भाई-बहन की तरह करेंगे।
बच्चों की यह सक्रियता पूरे आयोजन का सबसे प्रेरणादायी दृश्य रहा आयोजन समिति और सहयोग
इस विराट आयोजन के मुख्य आयोजक रहे
अनिल दांगी,राजेश दांगी,अरविंद दांगी(डायरेक्टर्स, स्वर्ण भारत बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड)
आयोजन को सफल बनाने में गायत्री परिवार जिला सीहोर, उपजोन भोपाल और भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा तथा विधायक सुधेश राय का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

सामूहिक भोजन प्रसादी
महायज्ञ और वृक्षारोपण के बाद दोपहर 2:30 बजे सामूहिक भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। इसमें हजारों लोगों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया और सामूहिकता की परंपरा को जीवंत किया।
प्रेरणा और संदेश
वृक्ष गंगा अभियान ने केवल पौधारोपण नहीं किया, बल्कि लोगों के हृदय में हरियाली का संस्कार बोया। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि—
- लगाए गए वृक्षों की देखभाल करेंगे।
- जीवन में पेड़-पौधों को परिवार का हिस्सा मानेंगे।
- पर्यावरण रक्षा को धर् धरती को हरा-भरा रखना ही सच्चा धर्म और मानवता की सबसे बड़ी वृक्ष गंगा अभियान सीहोर, 11000 पौधारोपण, गायत्री परिवार महायज्ञ वगैरह ताकि गूगल पर आसानी से दिखे)।
yeh