शमशान भूमि में पर्यावरण संरक्षण की मिसाल: पौधारोपण कर लगाए गए पौधे, जाली से की गई सुरक्षा

0
27
श्यामपुर। क्षेत्र के धनखेड़ी स्थित शमशानघाट परिसर में पौधारोपण किया

drnewsindia.com/श्यामपुर/सीहोर |पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल के तहत श्यामपुर क्षेत्र के धनखेड़ी के शमशान घाट में पौधारोपण किया गया। खास बात यह रही कि लगाए गए पौधों को जानवरों से बचाने के लिए वाकायदा लोहे की जाली से सुरक्षित किया गया, ताकि वे पूरी तरह सुरक्षित रहें और आगे चलकर पर्यावरण को संबल दें।

इस सराहनीय कार्य में भगवान सिंह झलावा, विनोद वर्मा, और अनिल झलावा ने सक्रिय भूमिका निभाई। तीनों ने न सिर्फ पौधारोपण किया, बल्कि पौधों की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी भी ली।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शमशान जैसी जगहों पर पौधारोपण न केवल हरियाली बढ़ाने का कार्य है, बल्कि यह जीवन और मृत्यु के बीच पर्यावरण संतुलन का प्रतीक भी बनता है।

पौधारोपण को लेकर प्रेरणा


पौधारोपण करने वालों ने बताया कि उनका उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं है, बल्कि उन्हें संरक्षित करना भी है, ताकि कुछ वर्षों बाद यह स्थल छायादार और शुद्ध वातावरण देने वाला बन सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here