Drnewsindia.com
विदिशा / पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद, जिला विदिशा (म.प्र.) में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के तहत आदर्श युवा ग्राम सभा का आयोजन बड़े उत्साहपूर्ण ढंग से हुआ। सर्वप्रथम श्रीमती भारती माहेश्वरी नगर परिषद अध्यक्ष शमशाबाद, नीलेश धाकड़ जनपद उपाध्यक्ष नटेरन और प्रह्लाद सिंह धाकड़ समाज सेवी और विद्यालय प्रक्षाशन के द्वारा माँ सरावती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्वलित किया। कार्यक्रम की प्रभारी आसमीन खान पी जी टी इतिहास और हेमलता प्रजापति टी जी टी सामाजिक विज्ञान ने बताया कि उक्त कार्यक्रम विद्यार्थियों ने बड़े ही लग्न और मेहनत से तैयार किया और बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य वी के तिवारी ने समस्त बाहर से पधारे हुए समस्त जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया।
अपने स्वागत भाषण में वी के तिवारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के आगमन से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है। भारती माहेश्वरी नगर परिषद अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का छात्र कल का भावी नागरिक होता है और नवोदय विद्यालय के छात्रों में विशिष्ट प्रतिभा है जो हम सभी के लिए बड़े ही गौरव का विषय है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के मनोज कुमार वर्मा पी जी टी अंग्रेजी एवं सी सी ए प्रभारी ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार के निर्देशन में सम्पूर्ण हुआ।

इस अवसर पर सम्पूर्ण स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे। धन्यवाद यापन विद्यालय के अरुण मिश्र पी जी टी भूगोल ने किया।




