शमशाबाद: पीएम श्री जवाहर नवोदय में राष्ट्रीय हिंदी दिवस उत्सव धूमधाम से मनाया गया

0
4

Drnewsindia.com/शमशाबाद
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद में रविवार को राष्ट्रीय हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार मिश्रा, उपप्राचार्य विनोद कुमार तिवारी और वरिष्ठ शिक्षक पी.सी. गौतम ने विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके की।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता और सीसीए प्रभारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि हिंदी हमारी जन-जन की भाषा है और इसके संरक्षण व संवर्धन की ज़िम्मेदारी प्रत्येक भारतीय की है। प्राचार्य जितेंद्र कुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, हिंदी हमारी पहचान और गर्व की भाषा है।” वहीं वरिष्ठ शिक्षक पी.सी. गौतम, पी.एस. चौहान और राजाराम ने अपने वक्तव्यों में हिंदी दिवस की प्रासंगिकता और ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें भाषण, कविताएँ और नृत्य शामिल थे। इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक-स्टाफ उपस्थित रहा। हिंदी के व्याख्याता एम.सी. दुबे ने कार्यक्रम का संचालन किया।

विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास में सहायक होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here