शमशाबाद / पुलिस द्वारा “ नशे से दूरी है जरूरी ” विशेष अभियान के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय महानीम चौराहा शमशाबाद पर छात्र छात्राओं को किया जागरूक किया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रोहित काशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ० प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरेश बोहरे के दिशा निर्देशन में दिनांक 19.07.2025 को थाना शमशाबाद स्टाफ थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, उनि प्रकाश भिलाला, सउनि मनोहर सिंह तोमर, आर विपिन मुदगल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से अभियान के दौरान जवाहर नवोदय विध्यालय के प्रिंसिपल श्री जितेंद्र कुमार मिश्रा, वाइस प्रिंसिपल श्री विनोद कुमार तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक श्री पी.सी.गौतम एवं लाइब्रेरियन डाक्टर श्री के.पी.एस.चौहान का विशेष योगदान रहा।

पी.एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में “ नशे से दूरी है जरूरी ” विशेष अभियान के दौरान विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम के संबंध में अवगत कराया गया साथ ही थाना प्रभारी शमशाबाद वीरेन्द्र कुमार द्वारा स्कूल स्टाफ और बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। ज्ञातव्य हो कि वीरेन्द्र कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के पूर्व छात्र हैं जिन्होंने वर्ष 2004 से वर्ष 2006 तक इसी विद्यालय में अपनी शिक्षा पूर्ण