शमशाबाद विधायक सूर्यप्रकाश मीणा द्वारा सेवा पखवाड़ा का भव्य समापन

0
28

शमशाबाद। शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पीपलखेड़ा कलां स्थित स्वास्थ्य केंद्र में सेवा पखवाड़ा का समापन समारोह उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा उपस्थित रहे।

समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।

अपने संबोधन में विधायक श्री मीणा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर तक सेवा और सहयोग पहुँचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से प्रारंभ हुए इस अभियान के तहत स्वच्छता, स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण, रक्तदान, जनजागरूकता और सामाजिक सहयोग जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए, जो जनता के लिए एक यादगार पहल साबित हुए।

उन्होंने कहा कि सेवा कार्य केवल पखवाड़े तक सीमित नहीं होने चाहिए, बल्कि यह समाज के लिए निरंतर प्रेरणा बनें। उन्होंने समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के उत्थान हेतु ‘अंत्योदय’ के संकल्प को दोहराया और उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के समापन पर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवी संस्थाओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here