भोपाल / गुरुवार तड़के भोपाल-इंदौर हाईवे पर ग्राम कोठरी के पास शराब से भरा ट्रक पलट गया। हादसे के तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। ट्रक के कैबिन से चालक का शव बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 28 एच 1489 इंदौर बड़वाह से शासकीय शराब लेकर जबलपुर के सरकारी वेयरहाउस जा रहा था।
कोठरी गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते ही उसमें आग लग गई। आग बुझने के बाद जांच में ट्रक पिपरिया निवासी विनय तिवारी का निकला। मृतक चालक की पहचान भोपाल के शांति नगर पिपलानी निवासी 22 वर्षीय नदीम अंसारी पिता रसीद अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।