शहीद एयरफोर्स कॉर्पोरल तागे हैलियांग को श्रद्धांजलि, वायुसेना और सीएम खांडू ने जताया शोक

0
22

डीआर न्यूज इंडिणया

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल तागे हैलियांग के निधन पर भारतीय वायुसेना और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गहरा शोक जताया है। वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कॉर्पोरल तागे हैलियांग के दुखद निधन पर वायुसेना के सभी सैनिक शोक में हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल तागे हैलियांग के निधन पर भारतीय वायुसेना और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गहरा शोक जताया है। भारतीय वायुसेना ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कॉर्पोरल तागे हैलियांग के दुखद निधन पर वायुसेना के सभी सैनिक शोक में हैं। हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं और इस आतंकी हमले में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं।

अरुणाचल के सीएम ने जताया दुख
वहीं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी हैलियांग की शहादत पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि वह एक बहादुर सिपाही थे जिन्होंने साहस और सम्मान के साथ देश की सेवा की। उनकी असामयिक मृत्यु न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति है। सीएम ने कहा कि वह इस कठिन समय में शहीद की पत्नी और परिवार के साथ खड़े हैं। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी जिले के ताजंग गांव के रहने वाले कॉर्पोरल तागे हैलियांग अपनी पत्नी के साथ पहलगाम घूमने गए थे, जिस दौरान यह दर्दनाक आतंकी हमला हुआ और उनका निधन हो गया। 

वायुसेना और पूरा देश शहीद के साथ
इसके साथ ही भारतीय वायुसेना ने शहीद कॉर्पोरल के बलिदान को सलाम किया। साथ ही  कहा कि वह उन सभी लोगों के परिवारों के साथ खड़ी है, जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है। यह हमला न केवल एक आतंकी घटना है, बल्कि कई परिवारों की खुशियों को छीनने वाला घाव भी बन गया है।

एक नजर आतंकी हमले पर
गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर स्थित पुलवामा के एक पर्यटक स्थल पर मंगलवार दोपहर बड़ा आतंकी हमला हो गया। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। बायसरन घाटी के घने जंगलों से आए आतंकियों ने अलग-अलग राज्यों से आए पर्यटकों पर गोलियां बरसा दीं। इस हमले से पूरा देश गमगीन है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here