शाढ़ौरा में जैन मुनि सुधा सागर का भव्य स्वागत हाथी के साथ निकला जुलूस, तीन किमी तक बनी रंगोलियां, धर्मसभा में दिया प्रवचन

0
2

अशोकनगर / जिले के शाढ़ौरा में मंगलवार को जैनाचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि सुधा सागर का नगर में मंगल प्रवेश हुआ। अमोला रोड पर नगर की सीमा पर जैन समाज सहित सैकड़ों लोगों ने उनका स्वागत किया।

मुनि श्री की अगवानी के लिए अमोला रोड से मंदिर तक तीन किलोमीटर सड़क पर रंगोली सजाई गई। महिलाओं ने आरती उतारी और समाजजनों ने श्रीफल भेंट किए। शाढ़ौरा में पहली बार किसी जैन मुनि की अगवानी में हाथी के साथ जुलूस निकाला गया।

मंदिर पहुंचने के बाद मुनि श्री ने धर्मसभा में प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि शाढ़ौरा उनके छोटे भाई की नगरी है। यह उनके गुरु विद्यासागर महाराज के गुरु भाई समाधिष्ठ निकलंक सागर महाराज की नगरी है। इसलिए उनका शाढ़ौरा से आत्मीय और धार्मिक रिश्ता है।

मुनिश्री ने लोगों को संदेश दिया कि जीवन में हर व्यक्ति को नई सोच और धार्मिक भावना के साथ काम करते रहना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here