शादियों के सीजन में जाम की स्थिति, जिम्मेदारों ने नहीं की कौई व्यवस्था

0
38

आष्टाजावर\ इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में नगर के सबसे व्यस्त मार्गों से निकलना मुश्किल हो रहा है। जिधर देखो वहां पर अव्यवस्था देखने को मिल रही है। यहां तक की भीड़ होने के बावजूद भी लोडिंग वाहनों के अंदर आने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।इस कारण से आए दिन जाम की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं। दूसरी तरफ सड़क के दोनों साइड पर बाहर से आने वाले ग्राहक दुकानों के सामने अपनी बाइक रख देते हैं। इस कारण बाजार में आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि जावर में कई बार जाम तक की स्थिति बन जाती है। उक्त मार्ग पर दोनों तरफ से दुकानदारों ने सीढ़ियां बना लेने और रोड तक सामान रख देने से दिन में पूरा मार्ग काफी संकरा हो जाता है। यहीं हाल मुख्य बाजार में भी दिखाई देते हैं। हर कहीं लोग अपने वाहन खड़े कर देते हैं। कई बार तो लोग निकल तक नहीं पाते हैं। आमने-सामने से वाहन आ जाते हैं तो जाम लग जाता है। यहां तक की विवाद तक की स्थिति बन जाती है। बता दें कि इस समय शादी विवाह का सीजन चल रह्य है। ऐसे में नगर व बाहर गांव के लोग सामान की खरीदारी करने आते हैं। जो हर कहीं पर अपने वाहन खड़े कर देते हैं।
बाजारों में भीड़ के बाद भी लोडिंग वाहनों की एंट्री नहीं रुक रही।
आवेदन के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
पूर्व में लोगों द्वारा नगर परिषद अधिकारी को आवेदन देकर गांधी चैक से गंजपुरा तरफ जाने वाले मार्ग पर प पर फोर व्हीलर वाहन को प्रतिबंधित किए जाने की बात कही गई थी। लेकिन उसका असर नहीं हुआ। लोग दो पहिया चार पहिया वाहन बेधड़क दौड़ाते हुए निकालते हैं।
कब्जे के कारण जावर में सिंगल वाहन निकलना मुश्किल
लोगों का कहना है कि पहले उक्त मार्ग काफी चैड़ा हुआ करता था। दो वाहन आसानी से निकल जाते थे, लेकिन आज हालात यह हो गए हैं कि इस मार्ग पर से सिंगल वाहन भी निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क के दोनों ओर से लोगों ने अतिक्रमण कर मार्ग को संकरा कर दिया है। हालांकि अभी कुछ दिनों पहले प्रशासन द्वारा नगर के मुख्य मार्ग व मंडी रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। जबकि इस मार्ग पर भी अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई जाना थीं।
आष्टा बाजार में भी लोडिंग वाहनों पर नहीं लगा प्रतिबंध
पिछले दिनों नगर पालिका तथा पुलिस ने मिलकर नगर के कनौद रोड पर अतिक्रमण मुहिम चलाते हुए 35 व्यापारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की थी। जबकि बाजार में उक्त कार्रवाई नहीं होने की वजह से लोगों का निकलना मुश्किल है। वहीं बेधड़क लोडिंग वाहन निकल रहे हैं। इस कारण से कई बार जाम की स्थिति बन रही है।
समझाइश दी जाएगी
जिन दुकानदारों ने सड़क तक सामान रखा हुआ है उनको समझाया जाएगा। अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी।
राजेश सक्सेना, सीएमओ, नपा, आष्टा
कार्रवाई की जाएगी
नगर में अतिक्रमण हटाओं मुहिम चलाई गई थी। यदि गंजपुरा तरफ जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण की समस्या है तो उसे दिखवा लेंगे। यदि जरूरी होगा तो कार्रवाई भी करेंगे।
हरीश सोनी, सीएमओ, नगर परिषद, जावर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here