शादी की खरीदारी से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, मां-बेटे समेत तीन की मौत, 3 गंभीर घायल

0
43
हादसे में मां, बेटा और भतीजे की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

बैतूल। महाराष्ट्र के अमरावती में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। मध्य प्रदेश के भातपट्टन क्षेत्र से शादी की खरीदारी करने गए एक ही परिवार के 6 लोगों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मां, बेटा और भतीजे की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

शादी की तैयारियों के बीच छाया मातम

यह हादसा मंगलवार को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के सावरखेड के पास हुआ, जब भातपट्टन के बिसनूर गांव से एक परिवार अमरावती से शादी की खरीदारी कर लौट रहा था। घर लौटते वक्त उनकी कार बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

नवविवाहित और 15 दिन बाद शादी वाले युवक की मौत

हादसे में नवविवाहित नीलेश बुधराव गव्हाडे (28) और उनकी बुआ गीता खासदेव (62) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गीता के बेटे वैभव खासदेव (26) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं नीलेश की शादी 29 अप्रैल को ही हुई थी, जबकि वैभव की शादी आगामी 23 मई को होनी थी। परिवार शादी की तैयारियों के लिए आवश्यक सामान की खरीदारी कर रहा था।

तीन अन्य घायल, अस्पताल में इलाज जारी

कार में सवार अन्य तीन लोग नीतिशा गव्हाडे, मीना कोसे और दिलीप चडोकार को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज अमरावती के एक निजी अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की हालत अभी स्थिर नहीं है और उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here