शादी के लिए खरीदे घी में मिलावट का आरोप:राजगढ़ के खाताखेड़ी का मामला; लोग बोले- शादियों में बढ़ रही मिलावट, प्रशासन करेगा जांच

0
33

राजगढ़ / जिले में मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें छापीहेड़ा क्षेत्र में अमूल के नाम पर नकली घी की सप्लाई का दावा किया गया है। वीडियो में घी को पॉम ऑइल या रासायनिक तेल से बना बताया जा रहा है। खिलचीपुर एसडीएम अंकिता जैन ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, खाताखेड़ी निवासी कमल द्वारा बनाए गए वीडियो में बताया गया कि उन्होंने शादी समारोह के लिए छापीहेड़ा के थोक व्यापारी मनोज सिंगी से अमूल ब्रांड का घी खरीदा था। उनका आरोप है कि छह डिब्बों में से किसी में भी असली घी नहीं है, बल्कि पॉम ऑइल या अन्य रासायनिक तेल भरा है। डिब्बों पर अमूल की पैकिंग होने के बावजूद उनमें छेद हो रहे हैं।

शादी सीजन में बढ़ता मिलावट का खतरा

स्थानीय लोगों ने बताया कि, ब्रांडेड घी की नकली पैकिंग बनाकर मिलावटी घी की थोक सप्लाई का यह कोई पहला मामला नहीं है। शादी और बड़े आयोजनों में बड़ी मात्रा में खरीदी के दौरान ग्राहक जांच नहीं करते, जिसका फायदा मिलावटखोर उठाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here