5.75 लाख रुपए में दलाल ने कराई शादी पक्की, धोखाधड़ी से फेरे लेने वाली दुल्हन सहित 5 पकड़े
डीआर न्यूज इंडिणया सारंगपुर
बेटे की शादी के लिए परेशान पिता ने दलाल के माध्यम से बहू पसंद की। दलाल ने कुंवारी युक्ती दिखाकर 5. 75 लाख रुपए में सौदा किया। सम्मेलन से शादी कराई। दूल्हा फेरों के बाद दुल्हन को खुशी-खुशी घर ले गया। जब घूंघट उठाया तो पता चला कि वह पसंद कराई गई युवती नहीं, बल्कि शादीशुदा महिला थी, जो 2 बच्चों की मां भी है। पुलिस ने महिला सहित 5 आरोपी पकड़े हैं। दरअसल, लीमाचौहान थाना क्षेत्र के बुड़नपुर गांव निवासी कमल सिंह सौंधिया (22) की शादी के लिए उनके पिता ने दलाल कालू सिंह के माध्यम से सुसनेर में जोरावर सिंह की बेटी राधा को पसंद किया। दलाल कालू ने शादी कराने के लिए 11 लाख रुपए मांग। सौदा 5.75 लाख में तय हुआ। रुपए लेकर दलाल ने 14 अप्रैल को खिलचीपुर के लिम्बोदा गांव में सम्मेलन में कमल की शादी करवा दी।
मुख्य षड्यंत्रकारी दलाल कालू सिंह और बालू सिंह लीमा चौहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया कि मुख्य षड्यंत्रकारी दलाल कालू सिंह और बालू सिंह हैं। इन्होंने सुसनेर निवासी जोरावर सिंह और उसकी पत्नी से मिलकर पहले उनकी बेटी राधा को दिखाकर संबंध तय करवाया। फिर भोपाल निवासी शरीफ खान से शादी के लिए दुल्हन का इंतजाम करने के लिए कहा। शरीफ ने खंडवा जिले के किल्लोद बिल्लोद तहसील हरसूद हाल इटारसी निवासी जितेंद्र और जितेंद्र की पत्नी सलोनी गौंड से दुल्हन बनकर शादी करने की बात की।
आरोपी शरीफ खान कालू सिंह जितेंद्र गौंड बालू सिंह भोपाल, खंडवा व इटारसी से जुड़े दुल्हन बदलने वाले गिरोह के तार दुल्हन फोन पर परिवार को बेहोश करने की बात कर रही थी लीमा चौहान थाना पुलिस की गिरफ्त में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी। रुपयों के लालच
में फेरे लेने वाली 2 बच्चों की मां गई जेल पुलिस ने धोखाधड़ी कर दुल्हन बन शादी के मंडप में कमल के साथ फेरे लेने वाली सलोनी गौंड, सलोनी के पति जितेंद्र गौंड, भोपाल निवासी शरीफ खान, दलाल कालू सिंह और बालू सिंह को गिरफ्तार कर सभी को सोमवार
को न्यायालय में पेश किया। यहां से कालू को रिमांड पर लिया है। बाकी सभी को जेल भेजा है। पुलिस को इस मामले में सुसनेर निवासी जोरावर सिंह और उसकी पत्नी की तलाश है।
रुपए लेकर मंडप में सात फेरे लेने वाली महिला।
शादी के बाद दूल्हा कमल कमरे में गया तो दुल्हन को फोन पर बात करते हुए सुना। दुल्हन किसी से कह रही थी दूल्हे और घर वालों को नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश कर देगी और जेवरात व नकदी लेकर निकल आएगी। कमल ने दुल्हन का घूंघट उठाया तो सच्चाई सामने आ गई। मालूम चला, जिसके साथ फेरे लिए वह राधा नहीं, बल्कि 2 बच्चों की मां सलोनी गौंड है। कमल ने 15 अप्रैल को अपने साथ हुई धोखाधड़ी में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने पड़ताल शुरू की।
चार आरोपियों को जेल भेजा
दूल्हे के पिता का कहना है कि अच्छी दुल्हन मिलने से रुपए देकर शादी तय की थी। दूल्हे के भाई की भी शादी नहीं हुई है। फेरे लेने वाली महिला 2 बच्चों की मां है। धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपियों को जेल भेजा है। एक आरोपी को रिमांड पर लिया है। – अनिल राहोरिया, एसओ,