शादी को कुंवारी युवती पसंद कराई, सम्मेलन में फेरे 2 बच्चों की मां संग करा दिए, गिरफ्तार

0
30
रुपए लेकर मंडप में सात फेरे लेने वाली महिला।

शादी के बाद दूल्हा कमल कमरे में गया तो दुल्हन को फोन पर बात करते हुए सुना। दुल्हन किसी से कह रही थी दूल्हे और घर वालों को नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश कर देगी और जेवरात व नकदी लेकर निकल आएगी। कमल ने दुल्हन का घूंघट उठाया तो सच्चाई सामने आ गई। मालूम चला, जिसके साथ फेरे लिए वह राधा नहीं, बल्कि 2 बच्चों की मां सलोनी गौंड है। कमल ने 15 अप्रैल को अपने साथ हुई धोखाधड़ी में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने पड़ताल शुरू की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here