शाहगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त

0
21

सीहोर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शाहगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को एक संदिग्ध वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने 400 क्वार्टर अवैध शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसपी दीपक शुक्ला के निर्देश पर, एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई।

मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने भोपाल-शाहगंज मुख्य मार्ग पर ग्राम खटपुरा के पास सफेद हुंडई आई-10 कार (DL-4C/AP-4489) को रोका। तलाशी लेने पर वाहन की डिग्गी में प्लास्टिक की चार सीलबंद बोरियों में रखी 400 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 44 हजार रुपए है।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिनेश सैनी (41), निवासी ग्राम सूदोन बताया। वह शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर आगे की जांच की जा रही है।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here