शिवपुरी में बड़ा हादसा: रतनगढ़ माता के दर्शन जा रहे श्रद्धालु गुराही नदी में बहे, एक की मौत, तीन लापता

0
32
रात के दौरान बचाव कार्य करते पुलिस या रेस्क्यू टीम के लोग

डीआर न्यूज इंडिया डाॅट काॅम/मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। पिछोर विधानसभा क्षेत्र के काली पहाड़ी गांव से रतनगढ़ माता के दर्शन के लिए पैदल निकले श्रद्धालुओं का जत्था गुरुवार को एक त्रासदी का शिकार हो गया।

स्थान: पिछोर विधानसभा क्षेत्र, शिवपुरी, मध्य प्रदेश
तारीख: गुरुवार, 24 जुलाई 2025

करीब 15 से 20 श्रद्धालु जब गढरौली गांव के पास गुराही नदी की पुलिया से गुजर रहे थे, तब नदी में उफान था। तेज बहाव के बावजूद श्रद्धालु पुलिया पार कर रहे थे, इसी दौरान चार श्रद्धालु नदी में बह गए।

रतनगढ़ माता दर्शन के दौरान  चार श्रद्धालु नदी में बहे, एक महिला की डूबने से मौत

बहने वालों में ये नाम शामिल हैं:

  • वंदना लोधी
  • दिलकिस (16 वर्ष)
  • पूनम (14 वर्ष)
  • विजय राम लोधी (28 वर्ष)

हादसे का अपडेट:

  • वंदना लोधी का शव बरामद कर लिया गया है।
  • तीन अन्य श्रद्धालु – दिलकिस, पूनम और विजय राम – अब तक लापता हैं।
  • रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। गोताखोरों और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद है।

चश्मदीदों के अनुसार:

श्रद्धालुओं ने पुलिस या प्रशासन को बहाव की जानकारी दिए बिना ही पार करने का प्रयास किया। हादसा इतना तेज था कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

प्रशासन का बयान:

स्थानीय प्रशासन ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा है कि –

“नदी के तेज बहाव में बहने की सूचना मिलते ही SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सर्च ऑपरेशन जारी है और बाकी तीन श्रद्धालुओं को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।”


सावधानी की ज़रूरत:
बारिश के मौसम में उफनती नदियों और पुलियाओं को पार करना खतरनाक हो सकता है। प्रशासन की अपील है कि श्रद्धालु या आम नागरिक बिना सूचना और जांच के ऐसे क्षेत्रों में न जाएं।



स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रशासन ने मृतक के परिवार को मुआवज़ा देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here