गीतका शर्मा पूर्व उपायुक्त और वर्तमान में शैक्षिक सलाहकार,सहायक आयुक्त एवं संकुल प्रभारी नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल ने पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद का दौरा और निरीक्षण किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने स्कूल के विभिन्न विभागों, प्रयोगशालाओं, मेस, छात्रावास, पुस्तकालय आदि का अवलोकन किया। उनके द्वारा एक स्टाफ मीटिंग की अध्यक्षता की गई और उन्होंने स्कूल में लागू किए जाने वाले कुछ निर्देश, और सुझाव दिए ताकि स्कूल एनवीएस समिति की अपेक्षाओं को पूरा कर सके। उन्होंने छात्रों के साथ पठन-पाठन, मेस आदि से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की। श्री अशोक कुमार राजे प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि वे विद्यालय के समग्र कामकाज से खुश हैं और पूर्णता तक पहुंचने के लिए सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है। इस अवसर पर समस्थ विद्यार्थी ओर कर्मचारी मौजूद रहे।