श्यामपुर,
श्रावण मास के पावन अवसर पर श्यामपुर में सोमवार को भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा स्थानीय बस स्टैंड से प्रारंभ होकर श्रद्धालुओं के उत्साह और जयकारों के बीच पार्वती नदी तक पहुँची।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पार्वती नदी से पवित्र जल भरा और फिर हर-हर महादेव के जयघोषों के साथ पुनः श्यामपुर लौटे। शिवभक्तों ने कावड़ में लाए गए गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया।
पूरे मार्ग पर भक्तों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। डीजे की भक्ति धुनों पर युवाओं और श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और नगरवासियों की भागीदारी रही, जिससे नगर में धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।