भोपाल / राजधानी की सबसे प्रभावशाली संस्थाओं में शुमार श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद का चुनाव आज रविवार को हो रहा है। गुफा मंदिर, लालघाटी स्थित मानस भवन में सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। इस प्रतिष्ठित चुनाव में समिति के 11 हजार से अधिक आजीवन सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
पांच दावेदार आमने-सामने
अध्यक्ष पद की दौड़ में इस बार कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं –
- चंद्रशेखर तिवारी
- दीपेश श्रीवास्तव
- कैलाश बेगवानी
- हेमंत कुशवाह
- नारायण कुशवाह
इनमें से किसी एक को संगठन का अध्यक्ष चुना जाएगा।
मतदान के नियम और पहचान पत्र अनिवार्य
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पीसी कोठारी ने बताया कि मतदान के लिए समिति द्वारा जारी आजीवन सदस्यता कार्ड, आधार कार्ड अथवा भारत निर्वाचन आयोग का फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। साथ ही मतदाता का नाम समिति की सदस्यता सूची में दर्ज होना जरूरी है।
संगठन और कार्यकर्ताओं में उत्साह
मतदान को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल देखने को मिला। समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश मालवीय ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे भारी संख्या में मतदान कर योग्य प्रत्याशी को विजयी बनाएं। वहीं सेवा संकल्प युवा संगठन ने भी सनातनियों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान किया है।
कब आएगा नतीजा?
मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा, इसके बाद मतगणना शुरू होगी। संभावना है कि देर रात करीब 9 बजे तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस चुनाव के नतीजे समिति के भावी नेतृत्व की दिशा तय करेंगे।