सीहोर। प्राचीन हंसदास मठ के पास जारी सात दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण कथा यज्ञ में विधायक सुदेश राय और समाज सेवी श्रीमती अरुणा राय सम्मिलित हुए।
विधायक दंपति के द्वारा हंस दास मठ के हरि रामदास महाराज के चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। शिव महापुराण कथा वाचक पंडित चेतन उपाध्याय का भी विधायक सुदेश राय और समाजसेवी श्रीमती अरुणा राय ने पुष्प माला पहना कर स्वागत किया।
आयोजन के दौरान विधायक सुदेश राय ने कहा कि संत महात्मा और गुरुओं के आशीर्वाद से ही भारत देश की हिंदू सनातन परंपरा जीवित है। सैकड़ो सालों से विरोधियों दुश्मनों के द्वारा हिंदी संस्कृत को मिटाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन संत महंत महात्माओं गुरजनों के प्रताप से हमारी संस्कृति अजर अमर है।
समाजसेवी श्रीमती अरुणा राय ने कहा कि शहर में होने वाले धार्मिक आयोजन मातृशक्ति को शक्ति प्रदान करते हैं संत महात्माओं गुरुजनों का आशीर्वाद हमें संकटों से बचाता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ विधायक सुदेश राय और समाजसेवी श्रीमती अरुणा राय ने जन कल्याण के लिए भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की और प्रसाद का वितरण किया।